F# D
कैसा अनोखा तेरा प्यार है
A E
लाया है मुझको जो यहाँ
F# D
मेरा वजूद ही है क्या
A E
तेरे बिना मेरे खुदा
D
तू हर पल साथ है
E
तेरा एहसास है
D E
तुझसे ही आस है प्रभु
A F#m D E
छू लूँ तुझे पा लूँ तुझे है आरज़ू ऐ प्रभु-२
A
हर लम्हा तुझमें ही हो
F#m D
हर पल तेरे ही संग हो येशु
E A
हर पल तेरे ही संग हो येशु
A G
तुझसे ये दुआ है मेरी
G A
महिमा मैं करूँ तेरी
A
करता है मुझसे प्यार तू
F#m D
है मेरे कितने पास तू येशु
A G D A
तस्वीर मेरी है बनी हाथों में तेरे मसीह
हालेलुयाह
0 Comments